26 नवंबर – फरीदाबाद | आज दिनांक 26 नवंबर 2020 को राजकीय महाविद्यालय तिगांव में राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ ईश्वर कुमार जी ने की। इस अवसर पर सैकड़ों विद्यार्थियों द्वारा देश के संविधान के प्रति आस्था और निष्ठा रखते हुए शपथ ली गई। प्राचार्य डॉ ईश्वर कुमार जी द्वारा बताया गया कि आज के ही दिन हमारे संविधान का प्रारूप बनकर तैयार हुआ था| जो 26 जनवरी को लागू किया गया था| इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा “भारतीय संविधान” विषय पर ऑनलाइन आर्टिकल राइटिंग प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें छात्र यूनिट में अजय विश्वकर्मा बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान व शिवम शर्मा बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया| वही छात्रा यूनिट में सोनिया बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान एवं पूजा भट्टाचार्य बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र एवं छात्राओं को प्राचार्य डॉक्टर ईश्वर कुमार व समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. बलराम यादव एवं डॉ. निधि गर्ग जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य एवं सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।