26 नवंबर – फरीदाबाद | जवाहर नवोदय विद्यालय फरीदाबाद में कक्षा 6 हेतु आवेदन फॉर्म जारी किए गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त यशपाल ने आज देते हुए बताया कि छठी कक्षा में प्रवेश हेतु 10 अप्रैल 2021 को होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन 15 दिसम्बर 2020 तक जारी किए जा रहे हैं।
उन्होंने जिले के पांचवी कक्षा में पढ़ रहे बच्चों व उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे इस संबंध में जानकारी हासिल करके। अपने बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय मे दाखिला करने के लिये ऑनलाईन फॉर्म भरकर दाखिला लेने की प्रक्रिया में शामिल हो और वो विद्यालय में अपने बच्चों का दाखिला करवा सकते हैं।