09 अप्रैल- हथीन (माथुर)। सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिंधू ने बताया कि मलेरिया में हमारी प्रतिदिन हाऊस टू हाऊस एक्टिविटी चल रही है। जिसमे हम मलेरिया को खत्म करने के लिए एक्टिविटी करते है और साथ ही साथ कोरोना आईईसी मटेरियल को सभी गावं में डिस्पले प्ले कराया जा रहे है और फिल्ड एक्टिविटी में जहां-जहां पानी इक्कठा हो जाता है और मच्छर जहां पर ज्यादा पा रहे है वहां पर दवाई व काला तेल से छिडकाव किया जा रहा है और ये काला तेल 420 (आई) रोडवेज से लिया है।
अब तक 77 तालाबों में ग्मबूसिया नाम की मछली डाली जा चुकी है और जहां-जहां पर बूस्टर पंप लगे हुए है और वहां पर पानी खराब मिल रहा है। वहां पर सभी को क्लोरीन की दवाई डालने को गाईड करा जा रहा है और अर्बन पलवल एरिया में हमारे फील्ड वर्कर्स/एमपीएचडब्लयू टीम 10 हाईरिस्क एरिया में पूरी तरह से एंटीमैटेरियल एक्टिविटी कर चुके है। ये एरिया वो है जिनमे डेंगू और मलेरिया पाए जाते है। सीएमओ ने बताया कि हमारी टीम पूरी तरह से वॉटर सै पलिंग कर रही है।