24 अप्रैल- हथीन/माथुर। उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए चिकित्सकों का योगदान अतुलनीय है। वैश्विक महामारी रूपी आपदा की इस चुनौती का सामना करने के लिए चिकित्सकों के साथ पलवल जिला का हर सख्श अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभा रहा है। उपायुक्त शुक्रवार को जिला सचिवालय सभागार में पलवल जिला की इंडियन
मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए)इकाई व अन्य मेडिकल संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक ले रहे थे।
उन्होंने सभी चिकित्सकों की कार्यशैली की सराहना की। एसपी दीपक गहलावत, अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठ व सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रतिनिधियों के साथ बैठक में सांझा की। उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए जहां पलवल जिला की जनता पूरे धैर्य व दृढ़ संकल्प हो घर पर रहकर सुरक्षात्मक कवच अपनाए हुए है, ठीक उसी प्रकार कोरोना संघर्ष सेनानी की भूमिका में हमारे चिकित्सक दिन रात स्वास्थ्य सेवा में जुटे हैं। चिकित्सकों की लग्न व निष्ठापूर्वक निवर्हन किए जा रहे दायित्व से हम कोविड-19 से बचाव की ओर हैं और निश्चित रूप से सभी के सहयोग से इस महामारी के संकट से निजात मिलेगी।
उन्होंने आईएमए के पदाधिकारियों व निजी अस्पताल चिकित्सकों से कहा कि कोविड-19 से बचाव का सबसे बड़ा उपाय जागरूकता है। ऐसे में वे अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोरोना से बचाव के उपाय अवश्य बताएं। साथ ही जिन भी मरीजों में संक्रमण के लक्ष्ण दिखे उन्हें तुरंत नागिरक अस्पताल में जांच के लिए भिजवाएं।
उन्होंने कहा कि पलवल जिला में अब तक कोरोना संक्रमण के 34 मामले सामने आए है। जिला प्रशासन विशेषकर स्वास्थ्य विभाग की सजगता से अधिकतर मामलों में कांटेक्ट्स को तुरंत ट्रेस आउट किया गया जिससे कम्युनिटी संक्रमण को रोका जा सका। ऐसे में हमें और अधिक सजगता के साथ इस वैश्विक महामारी को रोकना है। सभी प्रभावी ढंग से अपना योगदान देते हुए एक बार फिर से पलवल को स्वस्थ बनाए रखने में आगे आएं।
उन्होंने आईएमए प्रतिनिधियों को आवश्यक दवाओं व
उपकरणों की आपूर्ति के लिए मूवमेंट पास तुरंत उपलब्ध
कराने की बात भी कही। स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगी पूर्ण सुरक्षा-एसपीआईएमए प्रतिनिधियों द्वारा सुरक्षा संबंधी मांग पर पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार ने भी स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सकों व अन्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए नए नियम जारी किए है। जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिए जाएंगे साथ ही डीएसपी मु यालय को भी इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। कोविड-19 आपदा की इस घड़ी में सभी सहयोगी सीएमओ सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिंह ने कहा कि वैश्विक आपदा की इस स्थिति में पलवल जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कार्यरत हर चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ का पूर्ण सहयोग है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य टीमें निरंतर हेल्थ मोबाइल के रूप में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दस्तक दे रही हैं। इन मोबाइल टीमों को विस्तार दिया जा रहा है जिसके लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग की आवश्यकता है। आईएमएम के प्रतिनिधियों ने सिविल सर्जन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।