13 मार्च- हथीन (माथुर)। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी
द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर का शुभारंभ विधायक प्रवीण डागर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सीएमओ
डॉक्टर ब्रहमदीप, डॉ योगेश मलिक, डॉ भूपेंद्र, अंजलि भयाना, नीतू सिंह, मुकेश डागर ऐडवोकेट, नेपाल डागर आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पुण्य लाभ कमाया। विधायक प्रवीण डागर व सीएमओ डॉ ब्रह्मदीप ने रक्तदाताओं को बेज लगा कर प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि विधायक प्रवीण डागर ने शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान से किसी को नया जीवन दिया जा सकता है। उन्होंने कहा रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि नए रक्त का संचार होता है। हर मनुष्य को अपने जीवन में साल में कम से कम 2 बार रक्तदान जरूर करना चाहिए।