न्यूज़ एनसीआर, (माथुर) 14 अक्टूबर-हथीन | दिल्ली के एस जिमखाना क्लब में आयोजित 5 वीं देल्ही कप ताइक्वांडों चैंपियनशिप में हथीन की स्पारटन ताइक्वांडों ऐकडमी के बच्चों ने अपना परचम लहराया। उक्त चैंपियनशिप का आयोजन 12 व 13 अक्टूबर को किया गया। जिसमें 7 राज्यों के 1200 खिलाडियों ने भाग लिया। यह जानकारी देते स्पारटन ताइक्वांडों ऐकडमी के कोच दीपक मैथिल ने बताया कि दिल्ली में आयोजित देल्ही कप ताइक्वांडों चैंपियनशिप में शहरावत व मोडिस स्कूल हथीन के कपिल और गौरव ने गोल्ड मैडल हासिल किया है। इसके अलावा मोडिस स्कूल के आदित्य और वंश ने सिल्वर मैडल, मेवात मॉडल स्कूल के ओम चोपरा ने ब्रांज, गर्वमेंट ब्यॉज स्कूल हथीन के इन्द्र और जय कुमार ने ब्रांज मैडल हासिल किया है। मैडल विजेताओं की इस उपलब्धि पर ललित कुमार, धीरज राजपूत, मोनू राजपूत, निखिल, लक्की, तरूण राजपूत आदि ने उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।