न्यूज़ एनसीआर, 19 अगस्त-फरीदाबाद |फरीदाबाद में दिन प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है जोकि आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही घातक साबित होगा। इसलिए हम सभी को पौधा लगाने का फर्ज नहीं बल्कि अपना अनिवार्य दायित्व समझना चाहिए तभी हमारी वर्तमान और आने वाला भविष्य सांस ले पायेगा। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए डबुआ कॉलोनी के चौ. रणबीर सिँह हुड्डा लेज़र वैली पार्क में लगभग 200 पौधे लगाए।
पर्यावरण प्रेमी रोहताश शेखावत व उनके सहयोगी अरुण गुर्जर द्वारा अपने निजि ख़र्चे पर यह पौधारोपण अपने पिताजी क़े जन्मदिवस क़े अवसर पर किया। पौधों की सुरक्षा क़े लिऐ ट्री गार्ड भी लगाए और इन पौधों की देख रेख क़े लिऐ एक माली भी रखा गया है ताकि इन पेड़ों को जीवित रखा जा सके। इस मौके पर विष्णु गोयल, आरटीआई कार्यकर्ता दीपक मिश्रा, आर टी आई कार्यकर्ता अवतार गौड़, किशन कुमार, मोनू, बबली, राजू आदि मौजूद रहे।