न्यूज़ एनसीआर, (शारा गर्ग) 31 जुलाई – फरीदाबाद | 12वीं श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 5 अगस्त, सोमवार को आयोजित होगा। यह आयोजन पंचमुखी हनुमान मंदिर, राजीव कालोनी बल्लभगढ़ में किया जाएगा। भागवत कथा शुभारंभ से पूर्व सुबह 8 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी।समिति सदस्यों ने बताया प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 9 बजे तक हवन कराया जाएगा और 1 बजे से शाम 5 बजे तक कथा वाचक पं. राम खिलाड़ी शर्मा द्वारा संगीतमय कथा का वाचन किया जाएगा। कलश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल हों इसके चलते आसपास के गांवों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कथा का समापन 11 अगस्त को सायं बेला तक किया जाएगा और अगले दिन 12 अगस्त को प्रात: 10:00 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भागवत कथा के संयोजक समस्त राजीव कालोनी व झाडसैंतलीं निवासी हरि भक्त हैं।
इस मौके पर प्रदीप लाला जी, दिनेश जी, डॉ. परिमल जी, धनसिंह डागर, राजेंद्र डागर, रमेश डागर, मोनू अग्रवाल, आनंद पासवान, अमित एवं कमैटी के सभी भक्तजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।