न्यूज़ एनसीआर, (शारा गर्ग) 28 जून – फरीदाबाद | जहाँ एक तरफ टेलीकॉम सेवा के क्षेत्र में देश में एकाधिकार रखने वाली कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) आज अपने कर्मचारियों को वेतन देने की स्थिति में नहीं है, वहीं दूसरी ओर बीएसएनएल ने 365 दिन की वैलिडिटी के साथ न्य प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। बताया जारा है की BSNL के इस नए प्रीपेड चार्ज प्लान की कीमत Rs 1345 है और इसके साथ ही यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।
बीएसएनएल का यह 1345 रुपए का रिचार्ज एक प्रमोशनल रिचार्ज है जो सिर्फ 9 सितम्बर तक उपलब्ध है। यह प्लान सिर्फ केरला सर्किल के लिए उपलब्ध है, जो की बीएस एक डाटा प्लान है। इसमें आपको कोई फ्री कॉलिंग या एसएमएस बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे और अगर बात करें डाटा की तो इसमें 1.5GB हाई – स्पीड डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसी के साथ BSNL 10GB बंडल्ड डाटा दे रही है, जिसे लिमिट खत्म होने के बाद इस्तेमाल किया जा सकेगा, यूजर्स को पूरी वैलिडिटी में 557.5GB डाटा मिलेगा जो की बेहद किफायती प्लान साबित होगा।