न्यूज़ एनसीआर, (उदयचंद माथुर) 17 मार्च-फरीदाबाद |आखिरकार गौ रक्षा दल के सदस्यों एवं श्री राम युवा संगठन के सदस्यों की मेहनत रंग लाई और मठेपुर गांव में वध के लिए लाए गए बैल को तलाश ही लिया और पुलिस को सूचना देकर बैल को अपने काबू में कर स्थानीय गौशाला में सकुशल पहुंचवा दिया। इस संदर्भ में श्री राम युवा संगठन के अध्यक्ष अनिल कौशिक ने गांव कोंतलाका थाना नूंह निवासी इसाक के विरूद्ध एचजीएस एवं जीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
जांच अधिकारी चंदन सिंह ने बताया कि उक्त बैल को मठेपुर गांव के निकट से उस समय बरामद किया गया, जब उसे वध के लिए नहर के रास्ते ले जाया जा रहा था। आरोपी बैल को छोडकर मौके से फरार हो गया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को मठेपुर गांव के ग्रामीणों ने गौ रक्षकों से उक्त बैल व आरोपी को छुडाकर भगा दिया था। जिससे गौ रक्षकों में रोष बन गया और और साथियों व पुलिस को मौके पर बुलवा लिया था तथा बैल व आरोपी की गांव में काफी खोजबीन की। इस खोजबीन के चलते आखिरकार देर सांय उन्हें उस समय कामयाबी हासिल हो गई, जब बैल को मठेपुर खूनी नहर के पास बरामद कर लिया।