न्यूज़ एनसीआर, (उदयचंद माथुर) 06 दिसम्बर-हथीन | पुलिस अधिक्षक विनोद कुमार कौशिक ने कई थानेदारों का तबादले जिले में इधर से उधर किए हैं। हथीन थाना प्रभारी इंस्पैक्टर कर्मवीर खटाना का हथीन से चांदहट थाना तबादला किया गया है। उनके स्थान पर चांदहट थाना से सब इंस्पैक्टर कृष्णकांत को हथीन थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा इंस्पैक्टर अनिल कुमार को पुलिस लाईन से पलवल सदर थाना का एसएचओ नियुक्त किया गया है और इंस्पैक्टर सुमन को एसएचओ सिटी पलवल लगाया गया है। सब इंस्पैक्टर मलखान को एसएचओ सिटी पलवल से स्थानातंरण कर सदर थाना पलवल भेजा गया है। जबकि इंस्पैक्टर रमेश को सदर थाना पलवल से हसनपुर थाना अध्यक्ष लगाया गया है। इनके अलावा हसनपुर थाना अध्यक्ष इंस्पैक्टर राजेश कुमार को पुलिस लाईन भेजा गया है। एएसआई मनोज कुमार को पलवल सदर से अमरपुर चौकी इंचार्ज लगाया है और एएसआई रामकिशन को पुलिस लाईन भेजा गया है तथा अमरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई विजयपाल को रीडर डब्लयू/एसपी लगाया गया है तथा पुलिस लाईन के एमएचसी है डकांस्टेबल वीरेन्द्र को ओएचसीडीपीओ पलवल लगाया गया है।