न्यूज़ एनसीआर, 8 अक्टूबर-फरीदाबाद | आज खेड़ी गुजरान कॉलेज की टीम ने कॉलेज कैम्पस के अन्दर पौधारोपण कार्यक्रम किया जिसमें टीम ने फलदार और छांयादार पौधे लगाये । इस कार्यक्रम में दर्जनों छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों ने बताया की पेड़ पौधे आज के समय में हमारे जीवन का अहम् हिस्सा बन चुके है। पर्यावरण को शुद्ध करने में पेड़-पौधों का अहम योगदान है।
युवा आगाज संगठन के संयोजक जसवंत पंवार ने बताया की युवा आगाज संगठन शुरू से ही पर्यावरण के लिए काम करता आया है और समय-समय पर अनेक कॉलेज और विभिन्न सरकारी संस्थानों पर पौधा रोपण का कार्यक्रम करता आया है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए आज खेडी गुजरान कॉलेज में 20 फलदार और छांयादार पौधे लगाये गये हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से विशाल राजपूत, मनीष वत्स, चन्दन, विक्रांत शर्मा, अमित सागर, अंश शर्मा, इन्द्रजीत, रोशन रावत, दीपाली, भारती, सोनिया, मनोज दिवाकर सहित अनेक छात्र-छात्रओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।