न्यूज़ एनसीआर, (मनीष आहूजा) 04 अक्टूबर-पुन्हाना | पुन्हाना उपमंडल के गांव डोंडल में मंगलवार को एक महिला अपने ही घर में मृत अवस्था में मिली। महिला के गले में कपडे का फंदा लगा हुआ था जबकि पैर चारपाई पर रखे हुए थे। मामले की सूचना पाकर पुन्हाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा दिया गया। वहीं महिला के परिजनों ने मामला को हत्या बताया। जबकि मामले में दोनों ओर से हुई पंचायत में आपस में मामला सुलझा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के गांव सनवर की रहने वाली रिहाना पुत्री खुर्शीद की शादी एक वर्ष पहले डोंडल गांव के साहिब के साथ हुई थी। महिला गर्भवति होने के साथ ही घर में हो रहे जमीन-जायदाद के बटवारे से परेशान थी। जिसका शव मंगलवार को घर में कपडे के फंदे से झुलता हुआ पाया गया। वहीं थाना प्रभारी सोहन पाल का कहना है कि मामले को लेकर परिजनों द्वारा कोई शिकायत नहीं दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप कर कार्रवाई कर दी गई है।