न्यूज़ एनसीआर, (मनीष आहूजा) 27 अगस्त-फरीदाबाद | साईबर सैल नूंह ने ईंचार्ज एएसआई सुरेश कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए एसपी नाजनीन भसीन ने उनको अपने कार्यालय में रिबन लगाकर सम्मानित किया। एसपी ने बताया कि ईंचार्ज साईबर सैल ने कई अहम केसों को सुलझाने में अनुसंधान अधिकारी की सहायता की है। इसके अतिरिक्त कई ईनामी बदमाशों को गिरफतार करवाने में अहम भूमिका निभाई है। पांच लाख का ईनामी बदमाश मुस्ताक निवासी बादली, थाना पुन्हाना को गिरफतार करवाया।
गांव मौहम्मदपुर, थाना तावडू में हुऐ मर्डर केस में दोषियों को जल्द पकडवाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिलें के उद्घोषित अपराधियों को भी पकडवाने में काफी सफलता प्राप्त की है। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, यूटयूब, व्हाट्सएप आदि के केसों को सुलझाने व अपराधियों को पकडने में अहम भूमिका निभाई है।