न्यूज़ एनसीआर, (मनीष आहूजा) 22 मई-पुन्हाना | आधुनिकता के युग में बैंक में भी लोगों की रकम सुरक्षित नहीं है। आनलाईन बैंकिंग के जहां कई फायदे हैं तो नुक्सान भी है। आपको बता दें कि, दूसरी ओर ठगी कर खातों से अपने-आप रुपये निकलने जैसे मामले आ रहे हैं। हाल ही में शहर के एक डाक्टर के साथ ऐसी एक घटना हुई है। बिना डाक्टर की जानकारी के उनके बैंक खाते से ऑनलाइन करीब 3600 रुपये की चपत लग गई है। मामले को लेकर डाक्टर ने बैंक प्रशासन से भी शिकायत की, लेकिन किसी को कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। वहीं मामले को लेकर उपभोक्ता डरे हुए हैं।
स्थानीय डॉ. महेश जैन ने बताया कि, उन्होंने कैनरा बैंक में अपने खाता खुलवाया हुआ है। जिसमे किसी भी लेन-देन करने पर उनके माबाईल पर मैसेज आता है। बुधवार को उनके मोबाईल पर मैसेज आने के साथ ही 3526 रुपये उनके खाते से कट गए। जबकि उन्होंने ना तो यह रकम खाते से निकाली और ना ही किसी को अपने खाते व एटीएम की जानकारी दी। इसके बावजूद उनके खाते से यह राशि ऑनलाइन किसी के खाते में चल गई। जिसके बाद वह मामले को लेकर बैंक के अधिकारियों के पास पहुंचे। वहां पर बैंक अधिकारियों ने खाते का विवरण को दे दिया, लेकिन उनके खाते से निकाली गई रकम को वापस दिलाने से हाथ खडे कर दिए।