न्यूज़ एनसीआर, 01 फरवरी-फरीदाबाद | अभी-अभी सेक्टर 35 में लगभग 20-30 बदमाशों ने मकान न.249 प्रेम चंद तंवर के घर पर हमला कर दिया व घर मे तोड़फोड़ की। हंगामा होते देख आस पड़ोस के लोग घर से निकल आये तो बदमाश भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों ने 100 न. डॉयल कर पुलिस को सूचित कर दिया है। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही बदमाश फरार हो गए।
पड़ोसी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बदमाश 13/3 झुग्गी के हैं जिन्होंने घर मे घुसकर मारपीट की व तोड़फोड़ की। बदमाशों ने दहशत जमाने के लिए गुट में हमला किया ताकि कोई बीच बचाव न कर सके। बदमाशों के डर के कारण लोगों ने घर के दरवाजे बंद कर लिए। अभी cctv फुटेज खंगाली जा रही है। हमले के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है।