न्यूज़ एनसीआर, (खुश्बू) 22 फरवरी-फरीदाबाद | गाजियाबाद के लिंक रोड पर थाना क्षेत्र के झंडापुर इलाके में होली से पहले खौफनाक पिचकारी सामने आई। जिसने सभी लोगों को हिला कर रख दिया है। होली से पहले पिचकारी में तेजाब भरने की घटना के बाद इलाके में दहशत फैली हुई है।
एक सख्श ने सातवीं क्लास की छात्रा और उसके भाई और जीजा पर पिचकारी में तेजाब भर कर फेंकने की कोशिश की। हालांकि छात्रा और बाकी दोनों लोग बाल-बाल बच गए। लेकिन उनके कपड़े जल गए, लड़की के बाल भी थोड़े बहुत झुलस गए। मौके से आरोपी फरार हो गया, मामले की छान-बीन की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक़ इस हमले का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। छात्रा अपने जीजा और भाई के साथ घर जा रही थी तभी उन पर हमला किया गया। कुछ छींटे उनके चेहरे और कपड़ों पर आये वहीँ पास में लगे हैंडपंप से उन्होंने चेहरा धोकर खुद को बचाने की कोशिश की। जिससे कोई बडें हादसा होने से बच गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों अपने घर सही सालमत पहुंचे।