न्यूज़ एनसीआर, 06 नवंबर-फरीदाबाद | विवादों से अक्सर जुड़े रहने वाले नेता, हरियाणा के धाकड़ व् दबंग भाजपा के प्रदेश स्वस्थ्य मंत्री अनिल विज एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है, अभी गुजरात में होने वाले चुनावों को लेकर ट्विटर पर ट्वीट किया है।
दरअसल, विज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट कर लिखा है कि 100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते और अब गुजरात चुनाव में भाजपा ही जीतेगी। इस ट्विट से साफ जाहिर है कि उन्होंने विरोधी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए मोदी को उनके सामने शेर कहा है। गौरतलब है कि लोग इस ट्विट को कांग्रेस पर गुजरात के पाटिदार समाज से जोड़कर देख रही है क्योंकि पाटिदार अनामत आंदोलन के कर्ताधर्ता हार्दिक पटेल कुछ दिन पहले कांग्रेस नेताओं से मिले थे। इस मुताकात के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों मिलकर मोदी व भाजपा के खिलाफ गुजरात में उतरेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले भी विज ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कहा था कि कांग्रेस में राहुल गांधी की पॉलिसी ‘लव मी एंड लव माय डॉग’ वाली है। विज ने कहा कि राहुल ने खुद ही खुलासा कर दिया है कि कांग्रेस का उपाध्यक्ष जो भी काम होता है वो एक कुत्ता करता है। जो भी बातें कहता है वो खुद नहीं कहते बल्कि उनका कुत्ता कहता है।