न्यूज़ एनसीआर, गुरुग्राम। गुरुग्राम के सोहना हलके में घर से छुट्टी काट कर गए सीआरपीएफ का जवान रास्ते से लापता हो गया। दरअसल जवान 10 अगस्त को अपनी छुट्टी काट कर सीआरफीएफ कैंप कादरपूर से जम्मू के अनंतनाग के लिए रवाना हुआ था लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है
परिजनो का कहना है कि जवान कैंप के आगे से एक थ्री-व्हीलर में गया था और उसके बाद उसका कहीं अता पता नहीं चला। इस संबध में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जवान की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने जवान के मोबाइल लोकेशन पर लगा दिए हैं और टीम गठित कर जवान की तलाश शुरु कर दी है। लापता जवान जयप्रकाश रेवाड़ी जिले के गौठडा जिले का रहने वाला है। वो 60 दिन की छुट्टी पर घर आया हुआ था।
परिजनों ने बताया की उसके पास दो माबाईल नंबर है। दोनों नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन दोनों नंबर नहीं चल रहे हैं। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जवान की तलाश शुरु कर दी है पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर जवान की तलाश की जा रही है