न्यूज एनसीआर, फरीदाबाद । पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी के दिशा-निर्देश पर काम करते हुए प्रबंधक थाना सूरजकूण्ड निरीक्षक पंकज कुमार व उनकी टीम, ए.एस.आई. ब्रहमप्रकाश, एच.सी. सुरेन्द्र, सिपाही सुरेन्द्र, सिपाही संदीप, महिला सिपाही मनीता व सिपाही सोनिया ने गाडियों को लिफ्ट के बहाने रूकवाकर हथियार के बल पर लूटपाट करने वाली गैंग को पकडने में बडी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम के द्वारा पकड़े गए आरोपियों में आशीष उर्फ अन्नू पुत्र चन्द्रपाल निवासी ए.-3 जे.जे. कैम्प तिगडी दिल्ली, आशु उर्फ विशाल पुत्र अनिल निवासी के.-135 जे.जे. कैम्प तिगडी दिल्ली, विशाल उर्फ पोल पुत्र रमेश निवासी बी-285 ए. जे.जे. कैम्प तिगडी दिल्ली शामिल हैं। इनके पास से दो देशी पिस्टल, एक बटनदार चाकू, सात जिन्दा कारतूस व वारदात में शामिल एक गाडी बरामद हुई है।
निरीक्षक पंकज कुमार को सूचना मिली की दिल्ली के सरगना दीपक पण्डित गैंग के बदमाश अपनी कार में एक औरत को साथ लेकर शुटिंग रैंज सूरजकुण्ड रोड पहाडी एरिया में आती-जाती गाडियोें को लिफ्ट लेने के बहाने रूकवाकर अपने साथियों के साथ हथियार के बल पर राहगीरों को लूट रहे है। जिस पर प्रबंधक थाना सूरजकूण्ड ने अपनी पुलिस टीम की रैडिग पार्टी तैयार कर बताई गई जगह पर पहुंचे। पुलिस टीम को शूटिंग रैंज रोड पर एक महिला खडी दिखाई दी जिसके थोडी दूरी पर एक कार भी खडी थी। ए.एस.आई. ब्रहमप्रकाश ने अपनी कार उस औरत के पास जाकर रोकी, औरत के ईशारा करने पर उन्होंने अपनी गाडी का शीशा उतारा तो थोडी दूरी पर खड़ी कार में से तीन नौजवान लडके जिन्होने अपने हाथों में पिस्टल व चाकू लिये हुए थे, उन्होंने ए.एस.आई. ब्रहमप्रकाश की गाडी को घेर लिया तथा एक लडका उनकी गाड़ी में बैठने लगा। इसके साथ ही दूसरे आरोपी ने ए.एस.आई. ब्रहम प्रकाश की गर्दन पर पिस्टल लगाकर कहा कि जो कुछ है निकाल दे वरना गोली मार दूंगा। इसी मौके पर पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों पर धारा 398,401 आई.पी.सी एवं आर्म्स एक्ट की धरा – 25/54/59 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि वह दिल्ली के दो सरगना राजू बाबा गैग व दीपक पण्डित गैंग के सदस्य है। राजू बाबा कुछ समय पहले मारा गया था और दीपक पण्डित हत्या, लूट व डकैती के मामलों में तेहाड जेल में बंद है।