न्यूज़ एनसीआर, फरीदाबाद | पुलिस आयुक्त डॉक्टर हनीफ कुरैशी ने सार्वजनिक स्थानों एवं सड़क किनारे कार इत्यादि में बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया। जिस पर कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत 271 मुकदमें दर्ज किये गए। इसके साथ ही करीब 285 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई ।
पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार यह विशेष अभियान 10 जुलाई से 16 जुलाई तक सार्वजानिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ चलाया गया था। पुलिस आयुक्त ने बताया की सार्वजानिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोग कानून का उल्लंघन करते हैं, जिससे आम जनता को परेशानी होती है। उन्होने बताया कि अक्सर देखा गया है कि सार्वजानिक स्थानों पर शराब पीने वाले असामाजिक तत्व हुड़दंग करते हैं एवं बाद में यही लोग ऐक्सीडेन्ट, रोड़ रेज, घरेलू-झगड़े और दूसरे अन्य अपराधों को अंजाम देते हैं, इसलिए शराब के सेवन से बचना चाहिए । उन्होने शराब पीने वालो को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगें।