शामली | उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कांधला क्षेत्र में शनिवार को तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के अलावा एक उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कांधला इलाके में हमजपुर के जंगल में बदमाशो के होने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरु कर दी जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों की पहचान 50 हजार के इनामी विपुल खुनी और उसके साथी सत्तू के रुप में हुई। उनके कब्जे से चार पिस्टल और बडी संख्या में कारतूस बरामद किए गये हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मियों और बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है । विपुल के खिलाफ शामली और आसपास के थानों में करीब 100 मामले दर्ज हैं । इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था ।