
वाशिंगटन | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रक्षा मंत्री जिम मैटिस को अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के दायरा तय करने का अधिकार दिया है।एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमेरिकी सेना कमांडर ने अफगानिस्तान में सैनिकों की संख्या बढ़ाने की मांग थी। इससे पहले एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया था कि अफगानिस्तान में अभी मौजूदा करीब 8400 सैनिक हैं तथा इनकी संख्या बढाने के संबंध में तत्काल कोई फैसला नहीं लिया गया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय मुख्यालय पेंटागन ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार किया है।