न्यूज़ एनसीआर, (शारा गर्ग) 25 जुलाई – फरीदाबाद | उपायुक्त अतुल द्विवेदी के मार्ग दर्शन में स्थानीय रोजगार विभाग द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन सत्र का आयोजन जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय में किया गया। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि इसमें विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। विद्यार्थियों को व्यवसायिक कोर्सो के बारे में भी प्रेरित किया गया और उन्हें बताया कि किस प्रकार व्यवसायिक कोर्सो से रोजगार तथा स्वयं रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं ।
जिला सैनिक व अर्थ सैनिक कल्याण बोर्ड के सचिव मेजर आर. के. शर्मा द्वारा भारतीय सेना में उपलब्ध कैरियर के अवसरों तथा भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। मल्टी डैकोर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप चौधरी द्वारा वर्तमान में इंडस्ट्री में उपलब्ध अवसरों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कैरियर काउन्सलर डा. एम. पी. सिंह द्वारा छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए परिश्रम करने की सलाह दी और कहा कि उच्च शिक्षा के लिए विषय का चयन करते समय अपनी रुचि तथा लक्ष्य को प्राथमिकता दें। अन्त में एस. एस. रावत सहायक रोजगार अधिकारी द्वारा सभी सम्मानित वक्ताओं तथा कालेज प्रशासन का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय से ओम प्रकाश रावत तथा डा. राकेश पाठक उपस्थित रहे।