न्यूज़ एनसीआर, 28 जुलाई-फरीदाबाद | अग्रवाल युवक-युवतियों के 15 सितम्बर को होने वाले परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अग्रवाल मित्र मंडल की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन एनआईटी फरीदाबाद में किया गया। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन लाला गौरी शंकर अग्रवाल ने की। बैठक में परिचय सम्मेलन के लिए युवक-युवतियों के लिए पंजीकरण फार्म जारी किए गए। ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन एस पी अग्रवाल एवं महासचिव महेश अग्रवाल ने बताया कि पूरे फरीदाबाद में लगभग 70 पंजीकरण केन्द्र बनाए गए हैं, जहां पर युवक-युवतियां अपन पंजीकरण करा सकती हैं। ट्रस्ट के सलाहकार नरेश कुमार गोयल ने समाज के गणमान्य लोगों एवं अभिभावको से अपील की, कि ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कराएं और इस सम्मेलन को सफल बनाएं। इस मीटिंग में गौरीशंकर अग्रवाल, एस पी अग्रवाल, केदारनाथ अग्रवाल, नरेश कुमार गोयल, संजय मंगला, राज अग्रवाल, आर के गुप्ता, सुभाष तायल, महेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।