न्यूज़ एनसीआर, 18 जुलाई-फरीदाबाद | महिला अधिकारों के प्रति एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन ने मानव रचना में महिलाओं को किया जागरूक। पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देश पर ए.सी.पी क्राईम अगेस्ट वुमैन, ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया है। जिसके तहत आज एसीपी धारणा एवं महिला थाना एसएचओ ने मानव रचना में पहुंचकर मौजूद महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया है। धारणा यादव ने बताया कि सरकारी व गैरसरकारी स्कूल/कालेज/ शिक्षण संस्थान एवं कंपनियों में जाकर प्रिंसिपल/संस्थापक/मैनेजर के साथ मिटिंग कर वहा मौजूद महिलाओं एवं बच्चों को महिला विरुद्ध अपराध के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं व छात्राओं को साइबर अपराधो के खिलाफ भी आगाह किया गया है व इस अभियान के तहत घर और आफिस के बहार होने वाली इव टीजिंग के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया है।
महिलाओं को महिला हैल्पलाइन 1091, कन्ट्रोल रूम वटस एप्प नं0 9999150000, एफ.आइ.आर.एप्प, DSRAF के बारे में बताया है तथा उनसे कहा कि महिला पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है और जब भी आपको पुलिस सहायता की जरूरत पड़े, तो महिला हैल्पलाइन 1091 पर संपर्क करें।