न्यूज़ एनसीआर, 15 सितंबर-फरीदाबाद | मानव रचना डेंटल कॉलेज में चल रहे ओरिएंटेशन प्रोग्राम में अलग-अलग एक्टीविटीज का आयोजन किया जा रहा है। फर्स्ट ईयर के छात्रों ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत कॉलेज में पौधे लगाए। इस दौरान वाइल्ड कैट्स, फोरेस्ट रीनो, वॉटर शार्क्स और एयर फाल्कन्स क्लैन के सभी मेंबर्स मौजूद रहे। आपको बता दें, बीते कई सालों से मानव रचना डेंटल कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत पौधे लगाए जाते हैं और छात्र ही आने वाले सालों में इन पौधों को सींचते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. नरेश शर्मा, डॉ. पियूष समेत मानव रचना डेंटल कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा।
इससे पहले एंटी रैगिंग पर एक खास सेशन रखा गया। जामिया मीलिया इस्लामिया के फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री के डॉ. सरनजीत सिंह भसीन और मानव रचना की एफबीएसएस की डीन डॉ. छवि भार्गव ने छात्रों को एंटी-रैगिंग पर खास लेक्चर दिया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शुरुआत हवन के साथ की गई थी।