न्यूज़ एनसीआर, (मनीष आहूजा) 24 सितंबर-पुन्हाना |पुन्हाना उपमंडल के गांव रावलकी-मुबारिकपुर में दहेज के लिए किए जा रहे अत्याचारों से तंग आकर एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पाकर सिटी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के मांडीखेडा स्थित अल-आफिया अस्पताल भेजा। वहीं मृतक महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
महिला के पिता कय्युम पुत्र रूजदार निवासी शाह चौखा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 4 वर्ष पहले उसने अपनी बेटी खैरूनी की शादी रावलकी निवासी मुस्तफा के साथ की थी। शादी के बाद से ही मुस्तफा 1 लाख रुपये की मांग कर रहा था। मांग पूरी न होने पर उसकी बेटी के साथ मार-पीट करता रहता था। जिसको लेकर कई बार पंचायत भी की गई, लेकिन खैरूनी के साथ लगातार अत्याचार होते रहे। जिसको लेकर उसकी 22 वर्षीय बेटी ने शनिवार की रात को घर की खूंटी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
दीप चंद, सिटी चौकी प्रभारी पुन्हाना ने कहा कि, पिता की शिकायत पर पति मुस्तफा के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर आत्म हत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करने के साथ ही शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपी पति की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।