न्यूज़ एनसीआर, 30 मार्च-फरीदाबाद | अपराध शाखा सेक्टर 30 टीम ने हत्या के आरोपी को दबोचा। क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी संदीप मोर की टीम ने हत्या के आरोपी रोहताश पुत्र देवेंद्र निवासी गांव भमरौला थाना बहीन जिला पलवल को थाना सै. 55 जिला फरीदाबाद के मुकदमा न. 824/16 में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है। आपको बता दें कि करीब 2 साल पहले गावं भनकपुर मे जमीनी विवाद को लेकर धनसिंह की हत्या कर दी गई थी जिसके चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। आरोपी रोहताश अभी तक फरार चल रहा था जिसके अदालत से वारंट हो चुके थें। आरोपी को विशेष सूत्रों की सूचना पर गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल बरामद की गई है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा दिया गया है।