न्यूज़ एनसीआर, 30 मार्च-फरीदाबाद | अंतर्राष्ट्रीय शूटर निशानेबाज अनमोल जैन का शुक्रवार को अपने शहर बल्लभगढ़ पहुंचने पर शहरवासियों ने गाजे-बाजे के साथ जोरदार अभिवादन किया। अनमोल ने मार्च में मलेशिया में आयोजित वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्पियशनशिप व आस्ट्रेलिया में आयोजित जूनियर वल्र्ड कप में 10 मीटर एयरपिस्टल व 50 मीटर फ्री पिस्टल में तीन गोल्ड, एक सिल्वर व एक कॉस्य पदक हासिल कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को शहर पहुंचने पर हाइवे स्थित अंबिका रेस्टोरेंट पर शहर के व्यापारियों सहित सैकड़ों लोगों ने पदक विजेता अनमोल जैन का जोरदार अभिनन्दन किया।
इस दौरान विधायक मूलचंद शर्मा व चेयरमैन धनेश अदलखा सहित व्यापारी नेता प्रेम खट्टर, संजय खट्टर सहित पार्षद दीपक चौधरी, ज्योति छाबड़ा, आर.डी.गुप्ता, अशोक मंगला, संजय खट्टर, श्याम लाल छाबड़ा, देशराज हंस, रमेश छावड़ा, वेद सपरा, विजय आर्य, विजय विरमानी, प्रहलाद छाबरा, भगवान दास, राजू गोयल, सोहन लाल कथूरिया,अशोक अरोडा, संजय हंस आदि ने अनमोल जैन का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पंजाबी सेवा समिति की ओर से स्मृति चिंह भेट कर अनमोल का सम्मान किया गया। बल्लभगढ़ प्रेस क्लब की ओर से अनमोल को स्मृति व नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसी के साथ ही अग्रवाल कॉलेज में बीबीए के छात्र अनमोल जैन का कॉलेज पहुंचने पर अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के पूर्व चेयरमैन लाला रतन सिंह गुप्ता, चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता, प्रिंसिपल डॉ. के.के गुप्ता, सभा के उपप्रधान डॉ.वासदेव गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ,विधायक मूलचंद शर्मा, शिक्षिकों सहित छात्र-छात्राओं ने गाजे-बाजे के साथ अनमोल जैन का अनोखे अंदाज में जोरदार स्वागत किया। छात्रों ने एक कतार में खड़े होकर तालियां की गडगडाहट के बीच अनमोल का बेहद जोरदार तरीके से स्वागत करते हुए भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा अनमोल जैन तेरा नाम रहेगा जैसे श्लोकों को बोलते हुए पूरे माहौल को गूंजायमान कर दिया। इस दौरान कॉलेज के शिक्षक डॉ.के.एल.कौशिक, डॉ.जयपाल सिंह,डॉ.प्रवीन गुप्ता, खेल शिक्षक डॉ.जगवीर सिंह, आदि दर्जनों शिक्षिकाआें व शिक्षकों ने अनमोल का अच्छे ढ़ग से स्वागत किया।
अनमोल के निजी कोच, राकेश सिंह ने कहा कि, अनमोल की शानदार जीत के पीछे उसकी लग्न व मेहनत है। उन्हें उम्मीद है कि वह आने समय में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मेचों में वह अवश्य ही देश के लिए इसी तरह और गोल्ड मैडल हासिल करेगा। इस पर अनमोल जैन ने कहा कि मेरे जीवन का लक्ष्य वर्ष 2020 में होने वाले ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधत्व करके देश के लिए मैडल हासिल करना है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत करेंगे।