न्यूज़ एनसीआर, 08 जनवरी-फरीदाबाद | एस.जी.एम. नगर एफ ब्लाक फरीदाबाद मे कुछ लोग नगर निगम के ट्यूबेल नं 4 के पाईप को नाजायज तरीके से बंद कर रहे थे तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना ग्लोबल हरियाणा के ब्यूरो चीफ बी.डी कौशिक को दी तो उन्होंने मौके पर जाकर चेक किया तो सही पाया। इसकी सूचना एस.डी.ओ. नवल को दी गई तब तक इन लोगो ने एक कनेक्शन कर के गढ्ढा बंद कर दिया।
मौके पर पंहुचे एस.डी.ओ. साहब पीड़ित पक्ष को ही धमकाने लगे कि आपने शिकायत कर के हमारा समय बरबाद किया और अवैध तरीके से पाईप काटने वालों का ही पक्ष लेने लगे उनका कहना था सारी कालोनी ही अवैध है और कोई कारवाई ना करके वापिस लौट गये। इस कार्य मे प्रीतम नामक व्यक्ति इस नाजायज काम को कर रहा था, इस कार्य मे विजय नाम का प्लम्बर उस कार्य को कर रहा था प्रीतम ने शिकायत करनेवाले को जान से मारने की धमकी दी है मेरी उच्च अधिकारियों से गुजारिश है कृपया इस मामले मे समुचित कारवाई करें।