न्यूज़ एनसीआर, 30 दिसंबर-दिल्ली | फेसबुक पर पोस्ट होने वाली फेक न्यूज पर जांच पड़ताल करते हुए इंग्लैंड की एक कमेटी ने फेसबुक और टि्वटर को धमकी दी है। उन्होेनें कहा है कि यदि कंपनी इसी तरह के पोस्ट करते हुए लोगों को घुमराह करेंगी तो उन पर सैंक्शन्स लगा दिए जाएंगे। ये कॉमेंट्स तब आएंगे जब इस कंपनी ने फेक न्यूज के इंग्लैंड में प्रभाव पर पहले से ही जांच चल रही थी। जांच-पड़ताल करते हुए कोलिन्स फेसबुक और टि्वटर और रशिया से जुड़े बड़े अकाउंट के बारे में सूचना मांगी।
हालांकि कोलिन्स को फेसुबक और ट्विट्टर के जवाब ठीक नहीं लगे। लेकिन लंदन सीटी यूनिवर्सिटी में 13,493 वॉट्स अकाउंट्स को खोजा और कोलिन्स इस जांच से काफी प्रभावित दिखे। कोलिन्स ने अब ट्विट्टर और फेसबुक को नए जवाब से तैयार रहने के लिए 18 जनवरी 2018 तक का समय दिया। अब यह देखना होगा इन कंपनी पर कुछ पेनल्टी लगाई जाएगी या नहीं।