न्यूज़ एनसीआर, फरीदाबाद। संस्कार भारती फरीदाबाद द्वारा हरियाणा स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित अखिल भारतीय युवा संगीत महोत्सव का तीसरा दिवस डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 14 फरीदाबाद में विधिवत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से आरम्भ हुआ ।
अंतिम दिन की प्रस्तुति की शुरुआत हुई फरीदाबाद के युवा कलाकार और श्री तेजपाल सिंह जी के शिष्य हेतार्थो चटर्जी से राग पूरिया कल्याण में।
तत्पश्चात रॉनिता डे ने उपस्थित सभी गुणीजनों से आशीर्वाद लेकर राग यमन में प्रस्तुति दी। स्वरों पर रॉनिता की पकड़ ने सभी श्रोताओं को मोहित कर दिया। तबले पर उनको संगत दे रहे थे मेरठ से आए सप्तक शर्मा।
महोत्सव की अंतिम और सबसे सशक्त प्रस्तुति अनुब्रोतो चटर्जी का तबला वादन था। हारमोनियम पर संगत दे रहे थे पंडित राजेन्द्र प्रसाद बनर्जी। अनुब्रोतो ने उस्ताद हबीबुल्लाह खान साहब का बांया प्रधान कायदा प्रस्तुत किया और फिर लखनऊ घराने के पंडित ज्ञान प्रकाश घोष जी का कायदा। उन्होंने अंत में अपने पिता श्री अनिंदो चटर्जी द्वारा रचित रावमाला भी सुनाई। फरीदाबाद में इस से पहले कभी इस तरह की कोई प्रस्तुति नही हुई।
महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमति दर्शना गुप्ता जी, पद्मश्री विदुषी सुमित्रा गुहा, पंडित विजय शंकर मिश्रा, मेजर दीनदयाल, मेयर सुमन बाला, सतीश पालीवार, महेश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, डॉ. ऋचा गुप्ता, एकता रमन, रमन, और प्रताप चौधरी मौजूद रहे ।
|